साड़ी का फंदा लगाकर समाप्त की जीवन लीला

640

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) क्षेत्र-मामला लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित पूरेबला मजरे कुडवल गांव का है।मिथुन गौड़ पुत्र राजा राम उर्फ बनिया उम्र लगभग 28 वर्ष जहां शव गांव के बाहर साडी से फंदा लगाकर फासी लगा ली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन फानन घटनास्थल पर पहुंचे घटना की सूचना पुलिस को दी!पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।मृतक का सात साल का एक बच्चा भी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों की मानें तो मृत युवक एक भयंकर किस्म का शराबी व्यक्ति था और वह लगभग हर समय नशे में मशगूल रहता था।फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई नजर आ रही है व पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले का सही पता चलेगा।

640 views
Click