सावन के पांचवें सोमवार पर नागेश्वरनाथ महादेव के अभिषेक की रही होड़

516

अयोध्या। वन के सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो लाख श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर नदी के पवित्र जल से नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक किया।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ी,कनक भवन ओर रामजन्मभूमि आदि मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही। शिव भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए नयाघाट से हनुमानगढ़ी तक राम पथ का खास तौर पर समतल किया गया।


सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गोदान आदि पारंपरिक रस्में कीं। भक्तों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस सक्रिय रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रात से ही सतर्क रहे। भोर से ही पुलिस अधिकारियों ने नयाघाट, नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी और सरयूतट का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।

  • मनोज कुमार तिवारी
516 views
Click