प्रसूता ने एम्बुलेन्स में दिया बच्चे को जन्म

1857

रायबरेली। एम्बुलेन्स द्वारा प्रसूता को सीएचसी ले जाने के दौरान ही प्रसूता का प्रसव रास्ते में ही कराना पड़ा। एम्बुलेन्स चालक व इएमटी द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव करा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्षेत्र के नहरिया गांव की रहने वाली प्रसूता फुलझारा को प्रसव पीड़ा होने पर उसके पति चन्दपाल ने एम्बुलेन्स को फोन कर बुलाया।

मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स प्रसूता को लेकर अस्पताल की ओर चली ही थी कि कुछ दूरी पर प्रसव अधिक होने के कारण पायलेट धुरन्दर सिंह व ईएमटी आदित्य कुमार यादव ने एम्बुलेन्स के अन्दर ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया उसके बाद जच्चा बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में भर्ती कराया गया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
1.9K views
Click