बेलाताल ( महोबा ) सीमेंट की बोरियों से लदे ट्रक के रात के सन्नाटे में पलटने से बडा हादसा बाल बाल बच गया।
सतना से फैक्ट्री से ६०० बोरी सीमेंट लेकर बेलाताल आया भारी भरकम ट्रक बैक करते समय पलट गया। रात का वक्त होने के कारण कोई बडा हादसा नहीं हुआ। अलबत्ता सीमेंट की तमाम बोरियां फट गई या खराब हो गई हैं। बाकी बोरियां निकाल ली गईं।
65 views
Click