स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राम लखन चौहान को दी गई श्रद्धांजलि

2200

अयोध्या।नमक सत्याग्रह आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राम लखन चौहान के श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके जन्म स्थली ग्राम रामदत्तपुर अटरावां में जग प्रसाद चौहान द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह ‘रोहित’ द्वारा सेनानी की प्रतिमा और उनके समाधि पर उन्हें पुष्प अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनानी के सुपौत्र रामानन्द चौहान द्वारा की गयी। व्यवस्थापक के रूप में सेनानी सुपौत्र दयानन्द चौहान, सूरज चौहान व गया प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती सुघरा देवी,ऊदल यादव प्रधान प्रतिनिधि अटरावां, राज करन पूर्व ग्राम प्रधान, देवता पटेल जिला पंचायत सदस्य पूरा तृतीय, रंजीत चौहान पत्रकार अमर सिंह, सालिक राम चक्रवर्ती, कर्मजीत सिंह व केशव बिगुलर , मनोज मेहरोत्रा व भरतलाल, राम सजीवन, इन्द्रपति चौहान, राम अछैवर मौर्य, जगदेव मौर्य, राजू यादव, राम कमल यादव, अशोक सिंह, जियाराम मौर्य, सुन्दर गौड़, शिवभजन गौड़, मधुर श्रीवास्तवा, अभिषेक मौर्य, अवनीश, विवेक मिश्रा,महंत पवन कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

2.2K views
Click