स्वास्थ्य कर्मी के रिश्वत लेने का मामला जो इस समय इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बना

565

इचौली(हमीरपुरमौदहा क्षेत्र के इचौली में स्वास्थ्य कर्मी द्वारा रिश्वत लेने का मामला जो इस समय इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बना है डिलीवरी होने के बाद जमकर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों द्वारा उगाही की जाती है इसमें कोई दो राय नहीं है। इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो मौदहा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नायकपुरवा इचौली का है जिसमें खुलेआम ए एन एम सावित्री धुरिया व दूसरी आशा रिश्वत लेते नजर आ रही हैं अवधेश दुबे ने बताया कि रात्रि में यदि कोई डिलेवरी के लिए जाता है तो उसे भगा दिया जाता है ।
सेंटर में तैनात ए एन एम सावित्री धुरिया लगभग 15 वर्षों से है कई बार तो इसकी दबंगई से डिलेवरी अस्पताल के बाहर हो गई है ।यदि ग्रामीणों की माने तो वह कहती है विधायक के यहां मेरा रिश्तेदार ड्राइवर है जिसको जो करना हो कर ले।ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत विभाग से कर चुके है पर अब तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

565 views
Click