सड़क दुर्घटना में पत्रकार के भाई की मौत, प्रेस क्लब सलोन ने जताया शोक

9724

लोन,रायबरेली-प्रेस क्लब सलोन के पत्रकार रोहित तिवारी के छोटे भाई मोहित तिवारी की बीती रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग स्थित सवैया हसन गांव के पास हुई है।जहां किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मोहित कुमार तिवारी (32)वर्ष पुत्र अशोक कुमार तिवारी निवासी रेवहारा कोतवाली सलोन की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि मृतक मोहित क्षेत्र के अकोढ़ीया गांव में अपनी मौसी के यहां से मम्मी को छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन का शिकार हो गया।
वही घटना की जानकारी पर पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने प्रेस कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक बुलाई।जसमे सभी पत्रकारों ने पहुँचकर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर शांति की कामना की गई।इस मौके पर प्रेस क्लब संरक्षक शेखर रस्तोगी,अम्बुज सिंह,आनंद श्रीवास्तव,बब्बू सिंह,आशीष मोदनवाल,राजू मिश्रा,प्रदीप गुप्ता,समेत पत्रकारो ने घटना को दुःखद बताया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

9.7K views
Click