हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

533

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । थाना-चिकासी
अवगत कराना हैं कि अभियुक्त रामकांत की अपनी पत्नी रानी देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिससे वह आक्रोशित हो गया एवं अभियुक्त रामकांत द्वारा 5 अप्रैल 2020 को रात्रि में अपनी पत्नी को थप्पड़ व डंडों से मारा जब उसकी पत्नी नीचे गिर गई उसकी साड़ी से गला दबा दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या को छिपाने तथा हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी का फंदा बनाकर छत पर पंखे से लटका दिया था। उपरोक्त घटना की तहरीर लड़की के पिता द्वारा दी गई थी। जिसपर 15 सितंबर को थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 102 / 2020 धारा 302,506 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना से धारा 201 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त रामकांत को आज थाना चिकासी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

533 views
Click