हत्या के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

4655

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मांधाता पुलिस को मिली सफलता।

हत्या के अभियोग में वांछित दो अभियुक्तो को मुखबिर की निशानदेही पर मांधाता थाने के प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह मय हमराही ने क्षेत्र के भगवतगंज बाजार से किया गिरफ्तार।

मांधाता थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 54/ 2022 वांछित गिरफ्तार अभियुक्त संजीव पुत्र पंचगुलाम निवासी कटाता मांधाता, व अरविन्द उर्फ टिक्कू पुत्र धर्मराज निवासी चकबन्दतोड कोतवाली प्रतापगढ।
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को मांधाता पुलिस ने जेल भेजने की कार्यवाही किया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

4.7K views
Click