हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन

3792

कस्बे के निराला नगर स्थित हनुमान मंदिर का शुक्रवार को स्थापना दिवस पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूलों की लड़ियों और दीपों से भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की। इससे पहले भक्तों ने हनुमानजी की मूर्ति को चमेली के तेल में रोगन मिलाकर अभिषेक किया और भगवा चोला पहनाया।

मंदिर में गूंजते भजन-कीर्तन के बीच विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पूरी, सब्जी और बूंदी का प्रसाद परोसा गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर शेखर पाल, सुरेंद्र पाल, शिवोम सिंह, हरिओम सिंह, राहुल, रोहित, अजय पाल हरि शंकर, सोनू सिंह, जीतू आदि भक्तगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

3.8K views
Click