हरिकेश बहादुर सिंह का प्रयास रंग लाया,दौलत गंज बाजार से महडौर धाम तक सड़क मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा

5842

युवा समाजसेवी रवि सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता और समाजसेवी हरिकेश सिंह का सराहनीय प्रयास

प्रतापगढ़ मान्धाता – दौलत गंज बाजार से महडौर धाम तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में है लोगों को आने जाने के लिए तकलीफ का सामना करना पड़ता था भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव और बरियारपुर निवासी रवि सिंह ने सराहनीय प्रयास किया और बरिस्ता प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में एक अभियान चलाया गया जिसमें बलापुर, पर्वतपुर, उड़ी का डीह और प्रधान बरिस्ता ने संबंधित विभाग के साथ-साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी पत्र व्यहवार किया, इस सड़क को लेकर रवि सिंह लगातार नागपुर से केन्द्रीय मंत्री और भाजपा प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष को इस सिलसिले में पत्र व्यहवार कर रहे थे और रवि सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान बरिस्ता श्रवण कुमार गुप्ता, समाजसेवी हरिकेश सिंह की मेहनत रंग लाई और तीन किलोमीटर सड़क मरम्मत का टेंडर हो गया शिव डेवलपर्स मरम्मत कार्य करेंगे । आसपास क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है लोग इस सराहनीय कार्य के लिए युवा समाजसेवी रवि सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान बरिस्ता श्रवण कुमार गुप्ता और समाजसेवी हरिकेश सिंह को बधाई दे रहे है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

5.8K views
Click