हाई वोल्टेज से धवर्रा में फूंके लाखों के उपकरण

12

करंट से एक महिला समेत दो हुए घायल

बेलाताल ( महोबा ) म.प्र. की सीमा से सटे सीमावर्ती ग्राम धवर्रा में आज सुबह आए हाई वोल्टेज ने जमकर तबाही मचाई . लोगों के घरों के लाखों रुपयों के बिजली के उपकरण फुंक गए . जबकि एक महिला समेत दो व्यक्ति करेंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए हैं.

अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम धवर्रा में आज सुबह सात बजे एकाएक आए हाईवोल्टेज ने एक दर्जन से अधिक गांववासियों महेन्द्र सिंह राठौर , भोले कुशवाहा , कुलदीप मिश्रा , गोपाल मिश्रा समेत एक दर्जन से बाशिंदों के घरों के बिजली चालित उपकरण फुंक गए . इनमें पंखा, कूलर , फ्रिज , बल्ब व वाशिंग मशीन भी शामिल हैं .

जबकि गांव के मिजाजीलाल कुशवाहा और सोमवती पत्नी खोवालाल करेंट लगने पर अचेत हो गए . दोनों घायलों को गांव के लोग उपचार के लिए नौगांव लेकर भागे .

गांववासियों के अनुसार हाईवोल्टेज का प्रभाव इतना ज्यादा था कि स्विच बंद होने के बावजूद लोगों के घरों के उपकरणों ने धुंआ छोड दिया और बदबू मारने लगे थे . बिजली अभियंताओं को सूचना दे दी गई है .
गांववासियों ने फुंके उपकरणों का हर्जाना एवं करेंट से पीडित लोगों का उपचार बिजली विभाग से कराने की मांग की है .

Rakesh Kumar Agrawal

Click