हाथरस की घटना के आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

491

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। हाथरस में हुई युवती की मौत के मामले में नाराज राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के कार्यकर्ताओ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन मे राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हाथरस में विकृत मानसिकता वाले कुछ लोगों ने गैंगरेप के बाद किशोरी को मरणासन्न कर दिया। जिसकी उपचार के बाद कुछ दिन बाद मौत भी हो गई। उनकी मांग थी कि आरोपितों को फास्टै्रक कोर्ट में मुकदमा चला कर फांसी की सजा दी जाए। पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए ज्ञापन में इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों पर कार्रवाही करने की मांग की गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय भागीदारी आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष सत्येश गौतम समेत धीरज सोनकर, विमल किशोर, अतुल कोरी, संतराज, सुरेश गौतम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

491 views
Click