हिंदू सम्मेलन में सामाजिक समरसता और जागरूकता का दिया गया समाज को संदेश

6308

मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डलमऊ मठ के प्रख्यात संत महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरी महराज पहुँचे

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के ऐहार गांव में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, एकता और जागरूकता पर जोर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी सधोले शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डलमऊ मठ के प्रख्यात संत महामंडलेश्वर देवेंद्रानंद गिरी महराज ने कहा कि हिंदू समाज अब जागरूक हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन समाज में समरसता और संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। शताब्दी वर्ष में संघ पांच परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा है। इससे समाज में जन जागरण का वातावरण बन रहा है। इस मौके पर पद्मश्री विजेता एथलीट सुधा सिंह, श्वेता तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी, विकल्प पांडेय, शिवबरन कुशवाहा ,अशोक बाजपेई प्रियंका वाजपेई, बृजलाल तिवारी, विनीत सैनी ,रमेश माली, पुनीत सैनी , आशीष वर्मा शैलेंद्र कुमार,अमरेंद्र गिरीं,राहुल अजीत, निर्भय, गयादीन, भोला यादव, इंद्रेश यादव, रामधनी यादव ,अखिलेश ,दिलीप सिंह, रामविलास लोधी, सोनी निर्मल, पुत्तीलाल, राम बहादुर, बाबूलाल बघेल , पुष्पम सुशील कुमार गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

6.3K views
Click