100 रुपये ना देने पर‌ प्रधान ने प्रवासी मजदूरों को नही बांटी किटें

521

रिपोर्ट- महेंद्र गौतम, जालौन यूपी

माधौगढ़ (जालौन) – प्रवासी मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।

ग्राम बहराई में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सालिकराम को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि जो मजदूर मजदूरी करने के लिए अन्य प्रदेश , अन्य राज्यों में मजदूरी करते थे उन्हें लॉक डाउन की बजह से काम काज ठप्प पड़ गया जिसके चलते उन्हें अपने गाँव वापस आना पड़ा उन प्रवासी मजदूरों को प्रधान द्वारा राशन किटें वितरण नही की गयी जब प्रवासी मजदूरों द्वारा राशन किटों की मांग की गयी तो प्रधान ने 100 रुपये की मांग की , मांग पूरी ना होने पर मजदूरों को राशन किटों से वंचित रखा गया इस पर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए प्रवासी मजदूरों ने उपजिलाधिकारी के आगे न्याय की गुहार लगायी है जिस पर मजदूरों का कहना है कि सरकार द्वारा जो राशन किटें वितरण की गयी है उन प्रवासी मजदूरों को मिल सके जो वास्तविकता मे इसके हकदार है ताकि उन्हें दो वक्त का खाना मिल सके ।

521 views
Click