16 जनवरी को गायब 19 वर्षीय युवक का शव नाले में उतराता मिला

2401

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

ब्रेकिंग प्रतापगढ

16 जनवरी को अपने घर से निकला लापता युवक लकी प्रजापति की शव आज दिनांक 31 /01/2021 को सराय सुजान ग्रामसभा में भट्टे के पीछे नाले में तैरती हुई मिली

16 जनवरी को परिजनों द्वारा कोतवाली मांधाता में लकी प्रजापति के गुमशुदगी की सूचना दी गई पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर ही रही थी कि आज अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली

गुमशुदा लकी प्रजापति को मांधाता कोतवाल तलाश कर उनके परिजनों तक पहुंचाते इससे पहले ही लकी प्रजापति का शव नाले में मिली

शव की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है

फिलहाल यह मामला पुलिस जांच का है इसके आगे इस मामले में कौन सा मोड़ आयेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

 

2.4K views
Click