रिपोर्ट- दुर्गेश सिंह चौहान
बछरावां थाना अध्यक्ष राकेश सिंह को लगी बड़ी सफलता हाथ, सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जा रही गाड़ियां भी बरामद
बछरावां – पंचायत चुनाव के मद्देनजर की जा रही सख्ती के एवज में बछरावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है 189 पेटी (कुल-8505 पौवा) अवैध अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर थाना अध्यक्ष बछरावां द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई कार्यवाही में पुलिस ने 6 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। अपने कुशल नेतृत्व क्षमता से अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना अध्यक्ष बछरावां राकेश सिंह ने यह साबित कर दिया है क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का दुस्साहस करना कोई भी अपराधी सोच भी नहीं सकता। खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 07 अप्रैल 2021 को थाना बछरावां/स्वाट टीम आबकारी की सयुक्त पुलिस टीम द्वाग मुखबिर की सूचना अभियुक्तगण 01-शैलेन्द्र जायसवाल उर्फ विक्कू जायसवाल पुत्र अहग्वादीन निवास वेती थाना शिवगढ़ जनपद गयबरेली। 02 नवीन जायसवालएहिस्ट्रीशीटर) पुत्र गमकुमार जायसवाल निवासी वार्ड पूरे मितई कस्वा व थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी। 03 देशगज प्रजापति पुत्र सतोष कुमार निवासी बसतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी | 04-विजय सिंह पुत्र जय सिंह निवासी कुबरी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी | 05 माताफेर यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी निवुलापुल मजरे कुम्भी थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली | 06 हेमा उर्फ लतीफ पुत्र आविद अली निवासी उन्सारी तकिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मौके पर तथा निशानदेही पर कुल 189 पेटी मे 8505 पौवा(1701 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब), 20,000 रैपर 17,000 ढक्कन,08 बडे ड्रम,02 छोटे ड्रम.05 लीटर स्थ्रिट 01 अदद बोलेगे गाड़ी नं.यूपी 32 एनपी 79030 1 स्कॉर्पियो गाडी नं.यूपी ३2 बीटी 290801 अदद टाटा हेक्सा गाडी नं.यूपी 32,जेबी 7071बनाने के उपकरण बरामद किए तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
अपराधियों पर शिकंजा कसने में बछरावां पुलिस सबसे आगे
चाहे फिर अपराधियों पर शिकंजा कसना हो या फिर खुलासों पर नजर डाली जाए तो बछरावां थाना अध्यक्ष की मौजूदगी प्रथम स्तर पर है। लगातार कार्यवाही करते हुए तथा इलाके में शांति व्यवस्था कायम करके रखना थानाध्यक्ष राकेश सिंह की प्रथम मंशा है। एक समय में बछरावां क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ एकतरफा बढ़ गया था जिसके बाद अपने कार्यशैली के बलबूते इलाके में शांति व्यवस्था को राकेश सिंह ने कायम कर दिया है और यही नहीं रायबरेली में अपराधियों पर शिकंजा कसने में बछरावां पुलिस सबसे आगे हैं।

