एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार के कुशल नेतृत्व में कैडेटों ने निकाली फाइलेरिया जागरूकता रैली

565

जगतपुर (रायबरेली)

66 वी यूपी बटालियन रायबरेली के निर्देशन में बुधवार को राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के एनसीसी यूनिट के कैडेटों ,एनसीसी ऑफिसर, प्रधानाचार्य व कॉलेज के अध्यापकों द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से शंकरपुर गांव तक निकाली गईl जन जागरूकता रैली के दौरान एनसीसी कैडेटों ने ग्राम वासियों को फाइलेरिया बीमारी के बारे में बताया ।कैडेटों ने फाइलेरिया क्या है ,इसके कारण क्या है ,यह कैसे फैलता है ,इसके लक्षण क्या है तथा फाइलेरिया बीमारी के बचाव के उपाय क्या है , की पूरी जानकारी गांव वासियों को दिए एनसीसी कैडेटों द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन से संबंधित पंपलेट बांटे गए रैली के दौरान राह चलते लोगों को पंपलेट बांटकर फाइलेरिया बीमारी से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया ।इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य देवी शंकर वर्मा, एनसीसी एएनओ एलेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार , कमलाकांत त्रिपाठी जीतेंद्र भदौरिया रायबरेली बटालियन पीआई राजेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव

565 views
Click