23 लाख 43 हज़ार रूपये के चोरी व गुम मोबाइल सर्विलांस टीम ने किया बरामद

212698

Hindi News
Uttar-pradesh News
RAEBARELI News

Raebareli News – जिले के पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 170 चोरी और गुम मोबाइल फोन बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 23 लाख 43 हज़ार रुपये है। मोबाइल फोन पाकर स्वामियों के चेहरे खिल गए

जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने सीईआईआर (सेंट्रल इक्वीपमेंटआइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से चोरी, छिनैती व गुम हुए कुल 170 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तकरीबन 23 लाख 43 हज़ार रुपये कीमत के सभी मोबाइल फोन सोमवार को उनके स्वामियों को सौंप दिए गए।  मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिल उठे। जनपद के विभिन्न थानों पर तमाम लोगों ने अपने मोबाइल फोन खो जाने, चोरी होने या फिर छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। सभी प्रकरणों को पुलिस कर्मचारियों ने गंभीरता से लिया।

सीईआईआर (सेंट्रल इक्वीपमेंटआइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की सहायता से कुल 170 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल बरामद कर लिए गए। गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 24लाख रुपये के आसपास है। एसपी ने बरामद मोबाइल की पहचान कराने के बाद उनके स्वामियों को सौंप दिए। एसपी के अनुसार,जिले के अलग अलग थानो की पुलिस ने  फोन बरामद किए हैं। थानों पर तैनात सीईआईआर व सीसीटीएनएस मुंशियों को एसपी ने  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसपी ने बताया कि सीईआईआर एक केंद्रीयकृत सिटीजन पोर्टल है। लोग चाहें तो इसमें खुद ही अपना मोबाइल खोने, चोरी होने या फिर छिने जाने की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पोर्टल की मदद से फोन को ट्रैक करने में काफी मदद मिलती है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

212.7K views
Click