बेलाताल ( महोबा ) सीओ कुलपहाड़ अवध सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने कुलपहाड़ थाने के ग्राम चुरारी में कबूतरा डेरा पर छापा मारकर 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक योगोेश गुप्ता के अनुसार शराब बनाने में प्रयुक्त 300 लीटर लहन को नष्ट किया गया। मौके से एक महिला सोनम पत्नी जितेंद्र कबूतरा निवासी चुरारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही में आबकारी कांस्टेबल मुस्ताक उल्लाह , हमीद अहमद , सैयद इरशाद , महिला कांस्टेबल संगीता आदि मौजूद रहे।
59 views
Click