500 पेटी के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

3242

रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन। आज जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा चलाये जा रहे अभियान रोकथाम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन लुटेरे, चलाये जा रहे ऑपरेशन के क्रम में आज जालौन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन शराब माफियाओ को गिरफ्तार किया ।इसका खुलासा पुलिअधीक्षक डॉ यशवीर ने किया गिरफ्तार करने बाली टीम में उरई कोतवाली प्रभारी जेपी पाल, स्वाट टीम प्रभारी प्रवीण यादव को 30 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।इनसे पूछताछ में बताया बताया कि 2 बर्षो अवैध शराब की तस्करी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करते थे।शराब हरयाणा से डिस्टलरी से ट्रको से जो शराब निकलती है खाली नही हो पाते है।उनका माल खाली कराकर पुनः डिस्टलरी की मिलीभगत से शराब लोड करा लेते है।उस शराब को ये लोग उत्तर प्रदेश ,झारखंड,विहार राज्यो में भेजते है।ये शराब सेव की पेटियों में भरकर मानवेन्द्र यादव ग्राम टांडा जनपद झांसी ले जाई जा रही थी।शराब तस्करो के नाम क्रमसः सत्यभान, अजय, विकास निवाशी थाना ग्राम नवाबास थाना सापला रोहतक हरयाणा बताये गए।

3.2K views
Click