6 महीने से बंद पड़े डाटा सेंटर से चोरों ने किया लाखों रूपये का सामान पार

75395

हरचन्दपुर रायबरेली –हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे से महज 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े डाटा सेंटर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए का सामान कर दिया पार,जानकारी पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरचंदपुर कस्बा से 500 मीटर की दूरी पर एक डाटा सेंटर 6 महीने से बंद पड़ा हुआ था डाटा सेंटर में कोई भी व्यक्ति भी नियुक्त नहीं था जो उसकी देखरेख कर रहा हो बीती रात चोरो ने मौका देखकर डाटा सेंटर के अंदर रखी तीन ac, 8 बैटरियां इनवर्टर व अन्य लाखों रुपए का सामान पार कर दिया सुबह जब स्थानीय निवासी शत्रोधन यादव ने पूरी घटना को देखा तो तत्काल 112 को सूचित किया वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जान पड़ताल शुरू कर दी वहीं थाना अध्यक्ष आदर्श कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है सीसीटीवी व अन्य सोर्स से चोरो की तलाश की जा रही है..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

75.4K views
Click