6 माह बाद आयोजित हुआ पहला तहसील दिवस

4597

20 शिकायतों में से एक का भी निस्तारण नहीं

कुलपहाड ( महोबा ) लॉकडाउन के बाद पहली बार आयोजित हुआ तहसील दिवस सन्नाटे के साए में सम्पन्न हुआ।

शिकायती फरियादियों का रेला नहीं उमडा । आज केवल 20 शिकायती प्रार्थना पत्र आए । जिसमें किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका । सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व से सम्बन्धित भूमि पैमाइश की आईं। सभी शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया। तहसील दिवस एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

4.6K views
Click