रायबरेली –रायबरेली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जिनकी कीमत लगभग लाखो रुपए में है।एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए सदर क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि यह एक बडा गिरोह था। आरोपी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शादी समारोह कार्यक्रमों व अन्य जगहों में खड़ी बाइक चुराते थे। वे ऐसी बाइक को टारगेट करते थे। जो किसी भी चाबी से खुल जाती थीं। चोरी के बाद वे इन बाइक को कबाड़ियों को कम दाम में बेच देते थे।

आरोपियों की धर पकड़
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों को गाड़ी चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सलमान, जाबिर उर्फ़ जावेद, छोटू उर्फ़ अब्दुल, फारुख को मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र रामलीला मैदान किला बाजार से चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ कब्जे में लिया गया था।आरोपियों के के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन डुप्लीकेट चाबियां और चोरी करने में प्रयुक्त पेचकस सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है..गिरफ्तार करने वाली सदर कोतवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अखिल तोमर,उप निरीक्षक विकास सिंह उप निरीक्षक आशीष मलिक, उप निरीक्षक गौरव तालियान, आरक्षी भगवान सिंह, आरक्षी पुष्पेंद्र, आरक्षी सौरभ यादव, होम गॉर्ड आशीष शुक्ला मौजूद रहे..
अनुज मौर्य रिपोर्ट