विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से नाई, दर्जी, बढ़ई, मोची, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री व सुनार ले लाभ

2153

इच्छुक व्यक्ति करें ऑनलाइन आवेदन

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत जनपद में नाई, दर्जी, बढ़ई, मोची, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, बढ़ई व सुनार आदि ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आनलाइन वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/पर आमंत्रित किये जा रहें है। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक कारीगरी नाई, दर्जी, बढ़ई, मोची, हलवाई, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री, बढ़ई व सुनार के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोंपरान्त लाभार्थी को 6 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सिविल लाइन्स रायबरेली से सम्पर्क किया जा सकता है।

2.2K views
Click