बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए, पुलिस से शिकायत

589

रिपोर्ट – मोजीम खान

मोहनगंज (अमेठी) -तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे चंदई चिलुली में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया तो ग्रामीणों में खलभली मच गई। पूरे चंदई निवासी मोहम्मद शाहनवाज पुत्र सफीक के द्वारा कटिया डाल के बिजली चोरी की जा रही थीं जिसमे 500 वाट का टुल्लू मोटर से धान की नर्सरी की सिंचाई की जा रही थी, साथ ही 100 वाट का एक पंखा तथा 100 वाट का एक बल्ब चोरी से चल रहा था। जब विद्युत कर्मियों द्वारा तार काट दिया गया तो शाहनवाज द्वारा विद्युत कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। मोहनगंज जेई संजीव कनोजिया ने मोहनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

589 views
Click