मास्क, सेनेटाइजर , ग्लव्ज की उपलब्धता के दिए निर्देश
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा) । औषधि निरीक्षक द्वारा दवा दुकानों का निरीक्षण लगातार जारी है। उन्होने महोबा में पालीवाल मेडीकल स्टोर का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि मास्क, सेनेटाइजर व दस्तानों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
औषधि निरीक्षक ने दवा खरीदने आए ग्राहकों से मास्क लगाकर दवा खरीदने को कहा। उन्होने दवा विक्रेता सौरभ पालीवाल से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , खरीदार को बिल प्रस्तुत करने व मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा।
ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष चौबे ने आधा दर्जन दवाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्ता की जांच के लिए नमूना लेकर भेजा है।
539 views
Click