कैंसर पीड़ित उन्नति के लिए नन्हे मददगारों ने फोड़ दी अपनी गुल्लक

62

ग्राम प्रधान संगठन भी आया आगे , बढ चढकर दी मदद

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। ब्लड कैंसर से जूझ रही उन्नति का अर्थाभाव के कारण अब उपचार नहीं रुक पाएगा। क्योंकि उन्नति के इलाज के वास्ते स्कूली स्टूडेंटस ने उसकी मदद के लिए अपनी गुल्लक तोड दी है तो दूसरी ओर ग्राम प्रधान संगठन के प्रधानों ने तत्काल मदद राशि इकट्ठा कर उन्नति के इलाज के लिए भेजी है।

कहते हैं कि एक एक बूंद से घडा भरता है इस कहावत को सच साबित कर दिखाया बेलाताल के डा. विपिन कुमार के बच्चों विन्शु और बेटी सूबी ने जो कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में पढते हैं। इन बच्चों को जब पिता ने उन्नति का समाचार बताया तो विन्शु अपनी गुल्लक उठा लाया और उसे तोडकर पापा से बोला कि इसमें रखे पैसे उन्नति के पापा के पास भेज दो. डा. विपिन ने जब पैसे गिने तो गुल्लक में से ६१० रुपए निकले।
दूसरी ओर ग्राम प्रधान संगठन ने उन्नति की मदद का फैसला किया।

अखिल भारतीय प्रधान संगठन की पनवाडी ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती अखिलेश द्विवेदी ने ५१०० रुपए के अलावा पनवाडी क्षेत्र के २६ ग्राम प्रधानों व सप्लायरों ने मिलकर ३४१०० रुपए की धनराशि इकट्ठी कर उन्नति के पिता कमलेश राजपूत के पास भेजी है। ताकि उन्नति का सुचारू रूप से उपचार हो सके।
जिस तरह से लोग दिल खोलकर उन्नति की मदद के लिए आगे आ रहे हैं उससे निश्चित तौर पर हताश कमलेश को बेटी के उपचार के लिए आशा की राह तो खुल ही गई है।

आपको बताते चलें कि कैंसर पीड़ित उन्नती राजपूत के इलाज के लिए जैतपुर के डॉ विपिन कुमार के बच्चों ( पुत्र – विन्शु और पुत्री सूबी) ने अपनी गुल्लक तोड़कर 610 रुपये की राशि दान की है कैंसर पीड़ित उन्नती की मदद करने में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी आगे हैं। जिन बच्चों ने 1-1, 2-2 रुपये जमाकर गुल्लक में रखे थे, वे अब संकट की इस घड़ी में उसे दान कर रहे हैं।

62 views
Click