बेलाताल (महोबा)। मंगलवार को मानसून की दस्तक गडगडाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किसान घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
रिखवाहा निवासी दीपेन्द्र ( उम्र 22 वर्ष ) पुत्र प्रेमनारायण, हन्नु ( उम्र 45 वर्ष ) पुत्र नन्दराम निवासी रिखवाहा व शांति पत्नी भगवतशरण आम के पेड़ के नीचे खड़े थे कि दोपहर बाद बरसात होने लगी उसी बीच बादल से गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे तीनों झुलस गए।
976 views
Click