कुलपहाड (महोबा)। समाजवादी पार्टी की भारी भरकम कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। कुलपहाड के मो. शाकिर एड.को पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रानसिंह यादव ने पार्टी में ६ उपाध्यक्ष बनाए हैं इनमें शाहिद अली राजू व रणविजय सिंह शामिल हैं। कार्यसमिति में आधा सैकडा सदस्यों को शामिल किया गया है।


5.5K views
Click


