सावन को लेकर एसडीएम ने की कोतवाली में पीस कमेठी की बैठक

3371

रिपोर्टर – अशोक यादव एडवोकेट

महराजगंज (रायबरेली) । उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम विनय मिश्रा ने आने वाले सावन में मन्दिरों में जलाभिषेक के दौरान भीड़ न एकत्र करने व सोसल डिस्टेन्सिग का पालन करने पर चर्चा करते हुए लोगो से अपील की कि महामारी से बचने के लिए निर्देषों का ध्यान रखा जाय।

श्री मिश्र ने कहा कि आस्था के साथ साथ महामारी से बचने के लिए जरूरी सावधनियां रखना भी हमसब की नैतिक जिम्मेदारी है जिसे हर हाल में पूरा करना ही है। ताकि हम आप और समाज सुरक्षित रह सके। उन्होने कहा कि बकरीद का त्योहार भी नजदीक है जिसमें भी आप सभी ईद के त्योहार की तरह सभी नियमों का पालन करते हुए त्योहार को मनाये। इस मौके पर कोतवाल अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाष वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, सलेथू ग्राम प्रधान जयप्रकाष साहू, हाजी जियाउल हक, नूरूल हक, फिरोज सभासद विनीत वैष्य, रामकुमार यादव, माताफेर सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधि व मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

3.4K views
Click