राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी । झांसी मंडल में LPGU साइडिंग में कार्यरत स्टाफ ने मालगाडी को अनलोड करने का रिकार्ड बनाया है।
कर्मचारियों ने ११ फुल रेक जिसमें प्रति रेक 58 वैगन कोयला अनलोड किया गया। इसके अतिरिक्त तीन फुल रेक कोयला रात्रि 24:00 बजे तक अंडर अनलोडिंग में रहे। LPGU साइडिंग के प्रारंभ होने के समय से अभी तक एक दिवस का रेक अनलोडिंग का यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड प्रदर्शन है। पिछला रिकॉर्ड दिनांक 18 नवंबर 2019 को 09 रेक कंप्लीट अनलोडिंग का था।
65 views
Click