कोरोना की उड़ान बन गया राजरोग

562

जगदगुरु रामभद्राचार्य कोरोना से ग्रसित होने वाले बने दूसरे बड़े धर्माचार्य

चित्रकूट। अब कोरोना आम नही बल्कि खास लोगों का भी रोग हो चुका है। शनिवार को कोरोना से ग्रसित होने वाले पहले जगदगुरु रामानंद सम्प्रदाय के रामभद्राचार्यजी महराज का नाम भी जुड़ गया। जांच के बाद कोरोना के लक्षण मिलने पर वह लखनऊ में जाकर पीजीआई में भर्ती कराया है। वैसे इनसे पूर्व दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन व चित्रकूट नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमाकांत शुक्ल आदि कोरोना से ग्रसित पाए गए। श्री महाजन का इलाज चिरायु अस्पताल भोपाल व श्री शुक्ल का इलाज नागपुर में चल रहा है।

इस तरह रही रफ्तार

चीन के बुहान शहर से उड़ता हुआ यह रोग केरल प्रांत में आकर दिसम्बर में गिरा,,कोरोना की भयावहता समझते समझते सरकार को तीन महीने लगे। मार्च की अमावस्या के दिन जनता कर्फ्यू के दो दिन बाद से लगातार देश कोरोना की मार झेल रहा है। अब तक 28 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ग्रसित हो चुके है। वैसे 90 फीसद से ज्यादा ठीक होकर लोग घर भी आ चुके है।

फ़िल्म अभिनेत्री ने फैलाया था डर, लिखा गया था मुकदमा

कोरोना काल की शुरुआत में ही फ़िल्म अभिनेत्री सोनिया कपूर ने अमेरिका से लौटने के बाद लखनऊ में एक वीवीआइपी कार्यक्रम में भाग लिया था। जिसमे प्रदेश व देश के तमाम वीआईपी शामिल थे। इसमे जिले के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय व सांसद आरके पटेल भी शामिल थे।

तब्लीगी जमात ने बरपाया था कहर

दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज तब्लीगी जमात के मुख्यालय में मौलाना शाद ने देश विदेश के लगभग 5000 लोगो को इकठ्ठा कर एक कार्यक्रम किया। यहां पर तमाम लोग कोरोना पीड़ित पाए गए,इसको लेकर बहुत हो हल्ला हुआ,इस पर मौलाना शाद व उसके बेटों पर मुकदमा भी लिखा गया,पर कोई भी पकड़ा नही गया।

पैदल चले कामगार

कोरोना के कारण पूरे देश का कामकाज बन्द ही गया। जिसकी वजह से कामगार खाली हो गए। भूखे पेट जब मरने की नोबत आई तो वे पैदल चलकर अपने घरों की ओर पहुँचे।

562 views
Click