राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी । झाँसी – बीना रेल खंड के मध्य बिजौली स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन पर पहली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का आज उदघाटन किया गया।
उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने किया। तीसरी लाइन की यह पहली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग है , यह सिगनलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है। इसके संस्थापन से 73 रूट की उपलब्धता होगी व रेल संचालन को सुगमता व गति मिलेगी। यह पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत प्रणाली है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगेर, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर निर्मोद कुमार, अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।
3.3K views
  
Click
  
        

            