शार्टसर्किट से घर में लगी आग, टीवी, पंखा, मोबाइल समेत गृहस्थी खाक

517

बेलाताल ( महोबा ) बिजली के शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

गांव के मोहल्ला नयापुरा में सुबह अचानक तेज वोल्टेज आ जाने से गोरेलाल के कच्चे मकान में आग लग गई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इसके पहले आग घर में रखा गृहस्थी का सामान, टीवी , पंखा व 3 मोबाइलों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। गृह स्वामी गोरेलाल ने बताया प्रातः अचानक तेज वोल्टेज आने से शॉर्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लग गई विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद लेखपाल को भी सूचना दी गई है। आग की लपटों से मकान का आधा छप्पर भी जल गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गोरेलाल का परिवार मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण करता है आग लगने से उसकी हजारों रुपए की संपत्ति स्वाहा हो गई है। गोरेलाल के एक बेटे की चार-पांच वर्ष पहले बिजली के खंभे में लगे सपोर्टर तार में करंट आने से मौत हो गई थी। जबकि दूसरा बेटा दिल्ली में मजदूरी करता है।

517 views
Click