संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर युवती का फंदे से लटकता मिला शव

2517

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली) – मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के संत नगर मोहल्ले का जहां सुबह दीपिका साहू पुत्री राजकुमार साहू ने कमरे के छल्ले से लटक कर आत्महत्या कर ली पुत्री को छल्ले से लटकता देख पिता राजकुमार साहू को हर्टअटैक आ गया आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और जिला अस्पताल रेफर कर दिया सुबह जब से यह घटना उसके परिवारजनों को पता चली तब से माता राजकुमारी, बहन रोशनी, गुड़िया भाई दीपक का रो -रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2.5K views
Click