कबरई काण्ड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

475

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । कबरई मे हुई विस्फोटक व्यापारी की मौत के मामले में बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने दोषी पुलिस अधीक्षक की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

मामला जनपद हमीरपुर के कस्बा मौदहा का है,जहां महोबा जनपद के कबरई मे पिछले सप्ताह विस्फोटक व्यापारी को गोली मार दी गई थीउसके बाद व्यापारी की कानपुर के रीजेंसी हास्पिटल मे मौत हो गई थी।व्यापारी की मौत के बाद तत्कालीन महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।आज बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।जिसमें दोषी एसपी सहित सभी दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

475 views
Click