राजनीति नहीं राष्ट्रहित के लिए आया हूं-अमरनाथ पांडे

64

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे के द्वारा सराहनीय कार्य देखने को मिला। विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गरीब परिवार हैं। जिनका कोई सहारा नहीं बना। लेकिन अमरनाथ यूथ बिग्रेड ने सहारा बन कर कार्य किया। ऐसे क्षेत्र में बहुत से परिवार थे। जिनको एक टाइम खाना खाने को मिलता था और एक टाइम भूखा रहना होता था। जब क्षेत्र में अमरनाथ बिग्रेड टीम ने इस बात को लेकर भावी प्रत्याशी अमरनाथ पांडे को अवगत कराया।तो अपनी मेहनत की कमाई से क्षेत्र के दर्जनों गांव में गरीब की थाली में भोजन देने का कार्य किया। दर्जनों गांव में अमरनाथ की टीम गरीबों को राशन किट देने का कार्य किया है। अमरनाथ यूथ बिग्रेड किट में आटा दाल चावल चीनी सब्जी मसाला बिस्किट आदि घरेलू सामान देने का कार्य किया।वहीं पर गरीबों ने बताया की हम भगवान से प्रार्थना करता हूं की अमरनाथ पांडे को भगवान उनको आगे ले जाए उनके इस किट से हमको भोजन नसीब हुआ और गरीब परिवार ने कहा हम हमेशा अमरनाथ पांडे के सदैव आभारी रहेंगे अमरनाथ टीम के सदस्यों ने बताया।कि अमरनाथ पांडे क्षेत्र की जनता के साथ सदैव खड़े रहेंगे।और कहां अमरनाथ पांडे को यदि तिलोई की जनता ने आशीर्वाद और प्यार दिया तो प्रदेश में विकास के नाम पर जाना जाएगा इस मौके पर दीपू मिश्रा, राजू तिवारी,कुलदीप मिश्रा, दिलीप तिवारी, रोशन, संजय मिश्रा, प्रदीप तिवारी,अंकुर शुक्ला आदि लोगों ने भावी प्रत्याशी को ऐसे ही काम करने के लिए भगवान से उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

64 views
Click