अकौना कांड के चलते नपे अजनर थानाध्यक्ष …मगर हलका प्रभारी पर नजरें इनायत

965
अजनर थाना प्रभारी शशि कुमार पांडेय

बेलाताल ( महोबा ) अकौना काण्ड अजनर थानाध्यक्ष पर भारी पड गया है . ग्राम प्रधान की दिनदहाडे की गई हत्या के बाद देर रात अजनर थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया गया है . जबकि अकौना क्षेत्र के हलका प्रभारी को बख्श दिया गया है .

अजनर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को निलम्बित कर उनकी जगह शशि कुमार पांडे को अजनर थाने की कमान सौंपी गई है . शशि कुमार पांडे कुछ समय पहले ही बांदा से ट्रांसफर होकर महोबा आए हैं यह उनकी महोबा में पहली पोस्टिंग है .

गौरतलब है कि अजनर थाना बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहता आया है . यह थाना म.प्र. की सीमा से सटा हुआ है एवं इसका क्षेत्र भी काफी बडा है . इसके पहले भी अजनर में बिजली को लेकर हुए बबाल में अजनर के पूर्व थानाध्यक्ष पर गाज गिरी थी . इस बार अकौना ग्राम प्रधान की दिनदहाडे हत्या वह भी सरकारी कामकाज को अंजाम देने के दौरान सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में घट जाने से अजनर थानाध्यक्ष को इस हत्याकांड की लपेट में आना ही था क्योंकि कई बार ग्राम प्रधान द्वारा की गई लिखित शिकायतों की अनदेखी अजनर थानाध्यक्ष पर भारी पड गई .

965 views
Click