चोरी करते पकडे़ गए दो चोर

896

बछरावां रायबरेली–स्थानीय थानाछेत्र के अन्तर्गत हरदोई चौराहे के पास दो अभियुक्तो ने दुकान के बाहर रखी पेटो्ल की बोतल उठाकर अचानक भागने का प्रयास किया ।जिसे -स्थानीय ग्रामीणो ने तुरंत पकड़ लिया और उधर रास्ते से निकलरहे क्षेत्रीय विधायक ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया घटनाक्रम के अनुसार मोहम्मद हफीज पुत्र नजीर निवासी दौलतपुर घर कुइयां जनपद बाराबंकी अपने एक साथी के साथ महाराजगंज से बछरावां की ओर आ रहा था वही हरदोई चौराहे पर दुकानों के बाहर रखी पेट्रोल की बोतल उठाकर भागने का प्रयास किया किंतु स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया जिसे बाद में उधर से गुजर रहे क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने पुलिस के हवाले कर दिया

रिपोर्ट अनूप कुमार सिंह

896 views
Click