पीड़िता के घर पहुंची नसरीन सऊद

945

 

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- कोतवाली थाना शिवरतनगंज की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के अंतर्गत गांव जियापुर में बीते 20 नवंबर को गांव की एक बालिका ने गांव के एक युवक से परेशान होकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था जिससे वह पूरी तरह झुलस गई थी जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में सीएचसी जगदीशपुर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया था। जहां पर उसकी इलाज के दौरान 27 नवंबर को मौत हो गई थी। मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर डटी रही। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों के घर पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद सऊद की पत्नी नसरीन साउद पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया तथा कहा कि हर संभव मदद की जाएगी।

945 views
Click