सर्द हवाओं और घने कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार

1826

रिपोर्ट-महेन्द्र कुमार गौतम, जालौन, यूपी

सर्द हवाओं और घने
कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार

धीमी गति से रेंगते नजर आए वाहन।

आज़ अचानक से मौसम ने करवट बदली और घना कोहरा सड़कों पर दिखाई दिया।

वाहनों के ड्राइवर वाहनों की लाईट जला कर सावधानी से वाहन चलाते दिखाई दिए।

तो वहीं कोचिंग क्लास जाने वाले छात्रों को भी ठंड का अहसास कराता नजर आया घने कोहरे वाला मौसम।

तो वहीं दूसरी ओर जगह जगह पर आग से तापते नजर आए स्थानीय लोग।

8542832748

1.8K views
Click