हाईटेंशन लाइन में छूने से हुई मौत…बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

536

(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी- जनपद के कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत स्थानीय कस्बे में हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक आज मोहनगंज विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत पुराने पावर हाउस से निकलने वाली हाईटेंशन लाइन खानापुर चपरा फीडर जो मोहनगंज कस्बे के बीच से निकलती है ।स्थानीय कस्बे में मौरंग उतार रहा था कि अचानक ट्रक के ऊपर हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आने से तार पर गर्दन सहित लटक गया ।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे कस्बे में कोहराम मच गया व हजारों की संख्या में लोगों का मजमा लग गया । बताते है कि ट्रक में आग भी लग गयी जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची ।यही नहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जावेद इकबाल खान भी मौके पर आए और उन्होंने ट्रक के खिड़की के अंदर से घुसकर ट्रक पर चढ़कर शव को नीचे उतार कर थाने लाये व पंचायतनामा भरकर विच्छेदन के लिए भिजवा दिया। इस्पेक्टर ने लगभग आधे घंटे से अधिक तक हाईटेंशन की लाइन पर झूल रहे मृतक के शव को उतारने पहुंचे तो कस्बावासी भी मदद में आगे आये। बताते हैं कि इसकी चपेट में आने से मोहनगंज थाना क्षेत्र के कमई निवासी सुरेंद्र नाम का खलासी भी आया है जिसका स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई में इलाज भी करवाया गया है। घटना के बारे में मोहनगंज पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक पवन कुमार उम्र 35 वर्ष के पिता कृष्ण कुमार निवासी ग्राम पुरे छीटू मजरे ताजपुर कोतवाली थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली ने मोहनगंज पुलिस को अवगत कराया है कि मेरा पुत्र आज मोरंग गिराने मोहनगंज कस्बे में लगभग तीन बजे दिन में आया था जो कितनी मौरंग खाली हुई यह देखने के लिए ऊपर चढ़ा तभी उक्त घटना घटित हुई।कोतवाल जावेद इकबाल ने बताया है बहुत ही दुखद घटना हुई है मृतक के शव को विधिक कार्यवाही करते हुए विच्छेदन के लिए भेज दिया गया है तथा ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

536 views
Click