पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

1358

पेड़ से लटका मिला अधेड़ खड़ेही लोधन (हमीरपुर)–
बिवार थाना क्षेत्र के उमरी गाँव के बाहर खेतों में भर्राहा तालाब के पास पचास वर्षीय अधेड़ का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला।शौच गए ग्रामीणों ने देख ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अनिल पालीवाल को दी जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस को आसपास ढूंढने पर शव से लगभग ढाई सौ मीटर दूर उसकी सदरी ,कुर्ता ,पर्स व उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त जगमोहन पुत्र लालबहादुर निवासी रिवई थाना चरखारी जनपद महोबा के रूप में हुई।मृतक पाजामा ,इनर ,व स्वेटर पहने हुए था ,जिसने अंगौछे से फाँसी लगाई हुई थी।पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क जर जानकारी दी।घटना स्थल पर मृतक के छोटे भाई मनमोहन उर्फ लालाभाई ने पहुँचकर उसके शव की पुष्टि की और बताया कि वह बीते बुधवार की दोपहर अपनी बहन लछिया पत्नी मुन्नीलाल के घर के लिए मुस्करा थाना क्षेत्र के गुंदेला गाँव के लिए निकला था लेकिन जब बहन से फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि वह वहाँ नहीं पहुँचा।मृतक के भाई ने बताया कि वे दो भाई थे जिनमें से बड़ा भाई मृतक अविवाहित था।बताया कि मृतक पंजाब के मेजा में मज़दूरी करता था जो लगभग पाँच माह पहले ही वहाँ से लौटा था और यहीं काम की तलाश में था।मृतक के भाई ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी शायद उसने आत्महत्या की होगी लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई ने परिस्थियों के आधार पर हत्या का शक जताया।वहीँ थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी

1.4K views
Click