बडोखर खुर्द में विधायक सदर ने किया विवाह घर तथा वालीबॉल कोर्ट का उद्घाटन

952

सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा——आदर्श गांव बड़ोखर खुर्द में आज बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नवनिर्मित विवाह घर तथा वॉलीबाल कोर्ट का उद्- घाटन किया। वॉलीबाल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये वॉलीबाल कोर्ट के समीप आच्छादित दर्शक दीर्घा (pavalion ) तथा मैदान के चारों ओर लोहे की जाली की शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर किसान क्लब बडोखर खुर्द के वॉलीबाल खिलाड़ियों ने वालीबाल का प्रदर्शन मैच खेला जिसकी तारीफ करते हुऐ विधायक जी ने खिलाड़ियों के क्रीड़ा कौशल की उन्मुक्त प्रशंसा की तथा खेलों की आवश्यकता तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान बलवान सिंह, समाजसेवी उदयपाल सिंह ,एडवोकेट श्याम सिंह, शिवनारायण सिंह, प्रेम बाबू सिंह, कुशल सिंह, ओमबाबू शर्मा, संदीप सिंह, उदितराज सिंह ,अमन सिंह सहित अनेकों गांववासियों ने इस समारोह में शिरकत की।सायंकाल खिलाड़ियों ने वालीबाल मैदान को दीपमाला से सुसज्जित कर हर्षोल्लास व्यक्त किया ।

952 views
Click