जय श्रीमन्नारायण

2396

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ पूरे ईश्वर नाथ के शिवाला महोत्सव में जनपद प्रतापगढ़ के समाचार पत्रों के प्रथम छायाकार श्री विनय पाठक जी को श्री राजकुमार पाल विधायक पार्श्वगायक श्री रवि त्रिपाठी एवं दासानुदास दिनेश शर्मा प्रतिनिधि माननीय डॉ महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति उत्तर प्रदेश द्वारा अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके कर्तव्य परायणता ईमानदारी कर्मठता एवं संघर्षशीलता के लिए सम्मानित किया गया।
भगवान श्री जगन्नाथ जी से दास की प्रार्थना है कि श्री विनय पाठक जी एवं उनके परिवार पर ठाकुर जी की सदा कृपा बनी रहे।

2.4K views
Click