जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने किया लालगंज के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण

903

लालगंज (रायबरेली)। जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना ने लालगंज तहसील के प्राइमरी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,बच्चों को मिलने वाले एमडीएम खाने की गुणवत्ता जांची परखी। सरकारी जमीन व तालाब,पर कब्जे की शिकायत पर ग्रामीणों से की वार्ता। वही गौशाला व ग्राम सभा गोविंदपुर का किया निरीक्षण।

903 views
Click