संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति की दोहरे हत्याकांड से इलाके में फैली सनसनी

1023

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

डबल हत्याकांड से गांव में फैला दहशत का माहौल

रायबरेली में उस वक्त दहशत फैल गई जब गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के शव मिले. पुलिस की शुरुआती जांच में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं, महिला के पति की गला घोंटकर हत्या की गई.रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग दंपति के दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई. अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से घर के बरामदे में सो रही महिला की हत्या की, जबकि उसके पति की गला दबा कर हत्या कर फरार हो गए. गांव में हुए डबल मर्डर की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी.डबल मर्डर की सूचना स्थानीय भदोखर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव का है.

पूरे गांव में दहशत का माहौल

रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के देदानी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में घर के बाहर सो रहे गोपी शंकर तिवारी और उनकी पत्नी निर्मला का खून से लथपथ शव बरामदे में मिला. मृतक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या की गई जबकि उनके पति की गला दबा कर हत्या की गई. क्योंकि घटनास्थल के पास से मवेशी बांधने की रस्सी बरामद हुई है. गांव में डबल मर्डर से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर सबूत जुटाने में लगी है.

जांच में जुटी पुलिस

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय भदोखर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, और घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी श्लोक कुमार, एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव देदानी गाँव पहुँचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस की शुरुआती जाँच के बाद एसपी श्लोक कुमार ने बताया घटना स्थल के पास हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

1K views
Click