वैक्सीनेशन के लिए शुरू हुआ वार्डवार जागरूकता अभियान

1890

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा )
अपर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अरुण दीक्षित की अध्यक्षता में नगर पंचायत कुलपहाड़ में वार्ड वार नव गठित कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों (अध्यापकों) के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया .
बैठक में निर्णय लिया गया कि डोर टू डोर सर्वे तथा टीकाकरण के प्रति नगर वासियों को जागरूक किया जाएगा । बैठक के तत्काल बाद नगर के सेनापत वार्ड में लोगों को डोर टू डोर जागरूक किया गया। इस अभियान में प्रभारी चिकित्साधिकारी मनीष सिंह, सुबोध मणि शर्मा तहसीलदार ( न्यायिक ) , निर्दोष राजपूत प्रशासनिक अधिकारी नगर पंचायत तथा कोरोना वालेन्टियर रमेश सिंह ने शिरकत की।

1.9K views
Click