वैक्सीनेशन के लिए गांववासियों को समझाना हुआ टेढ़ी खीर

542

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा )
कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद भी वैक्सीनेशन के लिए गांववासियों को समझाना प्रशासन के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है . अधिकारी लाव लश्कर के साथ गांव गांव जा रहे हैं लेकिन गांववासी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं .
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुथान अब्दुल्ला के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी , तहसीलदार , नायब तहसीलदार , सेक्टर मजिस्ट्रेट , ग्राम प्रधान कोटेदार , लेखपाल व अध्यापकों द्वारा ग्राम सिरमौर में वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया . अधिकारियों ने गांववासियों से कहा कि वैक्सीन लगवाने वालों को राशन वितरण व अन्य सरकारी सुविधाओं में वरीयता दी जाएगी . तमाम समझाने बुझाने के बाद महज 10 गांववासी वैक्सीन लगवाने को तैयार हुए . अधिकारियों ने बाद में खोनरिया व करहरा डांग में भी वैक्सीन जागरुकता शिविर लगाया .

542 views
Click